Aabaad Barbaad – Arijit Singh – Ludo Movie (2020)
“Aabaad Barbaad” is a popular song from the Bollywood movie “Ludo,” which was released in 2020. The song is sung by the talented Arijit Singh, known for his soulful and emotive vocals. The film “Ludo” is a multi-starrer anthology film directed by Anurag Basu, known for his unique storytelling style.
The song “Aabaad Barbaad” has a melancholic and emotional tone, in line with Arijit Singh’s signature style. It’s a well-composed and beautifully rendered track that fits the mood of the film. As of my last knowledge update in September 2021, the song had received positive reviews and had become a favorite among Arijit Singh’s fans.
For more detailed information or the full lyrics of the song, I recommend checking online music platforms or official sources associated with the movie “Ludo.”
Lyrics
या तो बरबाद कर दो
या तो बरबाद कर दो, या फिर आबाद कर दो
या तो बरबाद कर दो, या फिर आबाद कर दो
“वो ग़लत था, ये सही है, ” झूठ ये आज कह दो
इतना एहसान कर दो
इतना एहसान कर दो, पूरे अरमान कर दो
लब पे आकर जो रुके हैं, ढाई वो हर्फ़ कह दो
“मेरी साँसों से जुड़ी है तेरी हर साँस, ” कह दो
मुश्किल आसान कर दो
(कर दो, कर दो, मुश्किल आसान…)
मुश्किल आसान कर दो
या तो बरबाद कर दो, या फिर आबाद कर दो
या तो बरबाद कर दो
मीठा सा ये ज़हर मैं तो पीता रहूँगा
तू ख़ुदा ना सही, मैं तो सजदे करूँगा
Mmm, mmm
मीठा सा ये ज़हर मैं तो पीता रहूँगा
तू ख़ुदा ना सही, मैं तो सजदे करूँगा
तुम जो शीरीं ना हुए क्या? हम को फ़रहाद कर दो
“मेरी साँसों से जुड़ी है तेरी हर साँस, ” कह दो
मुश्किल आसान कर दो
या तो बरबाद कर दो, या फिर आबाद कर दो
या तो बरबाद कर दो
कह दो (कह दो), कह दो (कह दो)
कह दो (कह दो), कह दो (कह दो)
(कह दो)
ख़ाबों को जगह ना मिली आँखों में
वहाँ पहले से ही सैलाब था
नग़्मे बनाता फ़िरा साज़ों पे
दिल अपना फ़क़त मिज़राब था
Mmm, oh-oh
ख़ाबों को जगह ना मिली आँखों में
वहाँ पहले से ही सैलाब था
नग़्मे बनाता फ़िरा साज़ों पे
दिल अपना फ़क़त मिज़राब था
मेरी बेजाँ हसरतों को क़ाबिल-ए-दार कर दो
“मेरी साँसों से जुड़ी है तेरी हर साँस, ” कह दो
इतना एहसान कर दो (कर दो, कर दो, इतना एहसान)
इतना एहसान कर दो, पूरे अरमान कर दो
या तो बरबाद कर दो, या फिर आबाद कर दो