The song “Humraah” is a Hindi track from the Bollywood movie “Malang,” released in 2020. The film was directed by Mohit Suri and starred Aditya Roy Kapur, Disha Patani, Anil Kapoor, and Kunal Kemmu in pivotal roles. “Humraah” is a romantic and melodious song that garnered popularity for its soulful composition.
Here are some details about the song “Humraah”:
Singer: “Humraah” is sung by Sachet Tandon, a talented Indian playback singer known for his soulful and emotive vocals. Sachet Tandon has contributed to various Bollywood films and has gained recognition for his renditions.
Music Composer: The music for “Humraah” is composed by the duo of Sachet-Parampara. Sachet-Parampara is a popular music composing duo in the Indian film industry, known for their melodic compositions.
Lyricist: The lyrics of “Humraah” are penned by Kunaal Vermaa, a renowned lyricist who has written lyrics for several Bollywood songs.
Context: “Humraah” is a romantic song that encapsulates the emotions of love, companionship, and longing. The song is featured in the film during moments of blossoming romance and captures the essence of the characters’ relationship.
Reception: “Humraah” received positive responses from the audience and became a popular track from the film’s soundtrack. The soulful vocals of Sachet Tandon, combined with the beautiful composition and heartfelt lyrics, resonated with listeners. The song’s music video also contributed to its popularity, featuring stunning visuals and capturing the essence of the film’s narrative.
“Humraah” is often remembered as a romantic and melodious song from the movie “Malang.” Its soulful rendition, captivating composition, and emotional lyrics struck a chord with the audience, adding to the overall appeal of the film.
दिल को जाने क्या हुआ
मिलके अपना सा तू लगा
कैसे मैं करूँ बयां
तुमसे ये जुनून है या गुमान
ऐसे मुझे तुम मिले तुम मिले
जैसे कोई दिन खिले दिन खिले
जाने कहाँ हम चले हम चले
चाहे जो भी दिल करे दिल करे
जिस राह जिस राह भी जाऊं
तूझको तुझको ही चाहूँ
हमराह अब से मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ
जिस राह जिस राह भी जाऊं
तूझको तुझको ही चाहूँ
हमराह अब से मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ
एहसानमंद है दिल अब से ये तेरा
ये मर्ज़ कैसा है क्या नाम दूं बता
कोई जाने ना दूसरा
समझे तू ही मेरी ज़ुबा
मेने मुझसा दीवानापन
ऊ देखा ना कही तेरे सिवा
तुझसे दिन शुरू शामे ढले
अब तो नज़र से तू ना हटे
जितनी हे फुरसते फुरसते
देदु सारी मे तुझे तू मुझे
जिस राह जिस राह भी जाऊं
तूझको तुझको ही चाहूँ
हमराह अब से मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ
जिस राह जिस राह भी जाऊं
तूझको तुझको ही चाहूँ
हमराह अब से मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ
एहसानमंद है दिल अब से ये तेरा
ये मर्ज़ कैसा है क्या नाम दूं बता
डर की दीवारें टूटी
दिल का जहां दिखा है
आंखों ने आज देखा ख्वाबों का आसमां है
तेरा करता हूँ शुक्रिया
जिस राह जिस राह भी जाऊं
तूझको तुझको ही चाहूँ
हमराह अब से मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ
जिस राह जिस राह भी जाऊं
तूझको तुझको ही चाहूँ
हमराह अब से मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ
हमराह मैं भी तेरा हूँ
जिस राह जिस राह भी
एहसानमंद है दिल अब से ये तेरा(ओ ओ ओ ओ)
ये मर्ज़ कैसा है क्या नाम दूं बता(आ आ आ आ)