Phisal Jaa Tu Lyrics – Abhijeet Srivastava – Haseen Dilruba

Phisal Jaa Tu LyricsAbhijeet Srivastava – Haseen Dilruba

आँखों को दूर से ही उसने छुआ है रे
महसूस हमको भी ये जबसे हुआ है रे
कुर्बान उसपे अपना हर पल हुआ है रे
वो ही है वजह वो ही है जगह वो ही जादू
की मेरे दिल ने कहा मुझसे फिसल जा तू
की मेरे दिल ने कहा मुझसे फिसल जा तू
की मेरी जा ने कहा मुझसे निकल जा तू
की मेरे दिल ने कहा मुझसे फिसल जा तू
हो अब क्या सही ना जानू ना गलत जानू रे
वो तो बढ़ता ही जाए हो जैसे चढ़ता बुखार
हो अपना पराया अब तो मैं ना पहचानू रे
ये है ऐसे बहार जो करदे रे बेडा पार
गहराईयों में जैसे जाने लगा है वो
नजदीकियों में वैसे आने लगा है वो
छूने की देरी है जी हम भी तैयार हैं
वो बहाना वो ठिकाना वो ही हरसू
मेरे दिल ने कहा मुझसे फिसल जा तू
मेरे दिल ने कहा मुझसे फिसल जा तू
की मेरी जा ने कहा मुझसे निकल जा तू
की मेरे दिल ने कहा मुझसे फिसल जा तू ओ ओ ओ
मेरे जा ने कहा मुझसे फिसल जा तू
मेरी जा ने कहा मुझसे निकल जा तू
फिसल जा तू

Phisal Jaa Tu Lyrics – Abhijeet Srivastava – Haseen Dilruba

आँखों को दूर से ही उसने छुआ है रे
महसूस हमको भी ये जबसे हुआ है रे
कुर्बान उसपे अपना हर पल हुआ है रे
वो ही है वजह वो ही है जगह वो ही जादू
की मेरे दिल ने कहा मुझसे फिसल जा तू
की मेरे दिल ने कहा मुझसे फिसल जा तू
की मेरी जा ने कहा मुझसे निकल जा तू
की मेरे दिल ने कहा मुझसे फिसल जा तू
हो अब क्या सही ना जानू ना गलत जानू रे
वो तो बढ़ता ही जाए हो जैसे चढ़ता बुखार
हो अपना पराया अब तो मैं ना पहचानू रे
ये है ऐसे बहार जो करदे रे बेडा पार
गहराईयों में जैसे जाने लगा है वो
नजदीकियों में वैसे आने लगा है वो
छूने की देरी है जी हम भी तैयार हैं
वो बहाना वो ठिकाना वो ही हरसू
मेरे दिल ने कहा मुझसे फिसल जा तू
मेरे दिल ने कहा मुझसे फिसल जा तू
की मेरी जा ने कहा मुझसे निकल जा तू
की मेरे दिल ने कहा मुझसे फिसल जा तू ओ ओ ओ
मेरे जा ने कहा मुझसे फिसल जा तू
मेरी जा ने कहा मुझसे निकल जा तू
फिसल जा तू

You might also like